T20 World Cup 2022: मेलबर्न में आज भारत-पाकिस्तान के बीच जंग
इस मैच की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी वही पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में होगी।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप 2022 में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर खेला जाएगा। मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है। इस मैच की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी वही पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में होगी।
भक्ति टीम वर्तमान में आईसीसी ट्वेंटी रैंकिंग के शीर्ष पर है जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। आज दोनों टीमों के खिलाफ एक बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि जहां पाकिस्तान की टिप्पणी जोड़ी कमाल कर रही है तो वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पिछले 5 मैचों में से चार मैचों में मात दी है।
Deepotsav 2022: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, दुल्हन सी सजी अयोध्या
पाकिस्तान ने भी अपने हाल में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में चार में जीत हासिल की है पाकिस्तान ने दो अभ्यास मैच भी खेले जहां उसने इंग्लैंड के हाथों 6 विकेट से मात खानी पड़ी थी वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वही आसान है कि आज दोनों पक्षों के बीच एक और हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलेगा।
मैच में टॉस होगा अहम
मेलबर्न की पिच बल्ले हो गई दोनों के लिए अनुकूल होने के लिए जानी जाती है लेकिन यहां पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करती है। क्योंकि यहां स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलती है वह भारत ने यहां चार्ट t20 मैच खेले जिसमें उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे इस दौरान भारत को दो बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा था जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।