T20 World cup 2022: न्यूजीलैंड के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, पहले मैच में निकला दम
विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया आवाज पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार मिली है
न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 200 रन बनाए थे
ऑस्ट्रेलिया की टीम 111 रन पर ही सिमट गई
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे हैं आईसीसी t20 विश्व कप में मेजबान ऑस्ट्रेलिया आवाज पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी। मेजबान आस्ट्रेलिया को आज न्यूजीलैंड के हाथों 89 रनों से करारी हार मिली है पहले बल्लेबाजी करते हुए उनका नबी ने नाबाद 92 रन की पारी के बदौलत कीवी टीम ने 3 विकेट पर 200 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 111 रन पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड को 89 रन से बड़ी जीत मिली।
आपको बता देंगे पहले मैच में मेजबान की टीम शुरुआत ऐसी होगी किसी ने नहीं सोचा था पहले गेंदबाजी की पिटाई हुई फिर टॉप ऑर्डर में आते ही घुटने टेक दिए। न्यूजीलैंड की टीम सऊदी में 5 रन पर स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया इसके बाद कप्तान एरोन फिंच 13 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका ग्लेन मैक्सवेल ने थोड़ा संघर्ष दिखा दे लेकिन दूसरे छोर पर उनको साथ नहीं मिला।
न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी
न्यूजीलैंड ने कसी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप आर्डर को जल्द से जल्द ध्वस्त कर दिया। न्यूजीलैंड के मुख्य गेंदबाज टिम साउदी 10th बोर्ड और मिचेल सेंटर ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के कुल 8 विकेट चटकाए।