T20 World Cup 2021: आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त
T20 World Cup 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को वेस्टइंडीज को 8 विकेट से शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। अबू धाबी में खेले गए मैच में कंगारुओं के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें- मनाली के अलावा हिमाचल में घुमने के लिए खास जगह
157 पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन की पारी खेली। एविन लुईस ने 29 और शिम्रोन हेटमेयर ने 27 रन बनाए। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने घातक गेंदबाजी की।कंगारूओं के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए। मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में 2 विकेट हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- जानिए आखिर क्या है फूलन देवी स्मृति चिन्ह, प्राप्त करने के लिए हुए 50 हजार से ज्यादा आवेदन
डेविड वार्नर ने खेली तूफानी पारी
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने 56 गेंदों में नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। मिशेल मार्श ने 32 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेली, जबकि वार्नर और मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को आसान जीत दिलाई. वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और क्रिस गेल ने 1-1 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या : हड़बड़ी से गई पूरे परिवार की जान, ट्रेन की टक्कर से 4 की मौत
चौथी टीम पर कल हो सकता है फैसला
रविवार को होने वाले टी 20 वर्ल्डकप न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की भिड़ेगी। न्यूजीलैंड अगर मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि अगर वे हारते हैं तो चौथी टीम का फैसला भारत और नामीबिया के बीच सोमवार को होने वाले मैच के बाद होगा ।उसके बाद रेस में सिर्फ भारत और अफगानिस्तान होंगे।
ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चाट बेचते हुई चाचा का यह वीडियो, देखें