T20 WC 2022: विश्व कप में बड़ा उलटफेर, आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया
12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत पांच रनों से हरा दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 विश्व कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। वर्ष 2010 की चैंपियन इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से हार गई। उसे 12वें नंबर की टीम आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत पांच रनों से हरा दिया। जब बरसात आई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। मोइन अली (24) और लियम लिविंगस्टन (1) क्रीज पर थे। इससे पूर्व आयरलैंड ने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य सेट किया था।
यूपी : चलती ट्रेन में मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू अंसारी हमला, बदमाशों ने की लूटपाट
158 रनों का लक्ष्य चेज करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। उसने 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके दोनों ओपनर सिर्फ 14 रन जोड़ सके। एक रन के टीम स्कोर पर इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया। कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर शून्य पर आउट हो गए, जबकि एलेक्स हेल्स ने पांच गेंद में एक चौके की मदद से सात रन बनाए। दोनों विकेट जोस लिटिल को मिले। जबकि एक सफलता हैंड को मिली।