Sports

T-20 WC : IND vs SA KA मुकाबला कल, क्या मैच में बारिश डालेगी खलल ….

, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत (INDIA) और अफ्रीका(AFRICA)  के बीच कल ऑस्ट्रेलिया के पार्थ मैदान में मुकाबला खेला जायेगा|टी20 वर्ल्ड कप का YH 30वां मुकाबला होगा| भारतीय टीम पाकिस्तान (PAKISTAN) और नीदरलैंड (NETHERLAND) को हराने के बाद मजबूत अफ्रीकी टीम को रौंदने के लिए उतरेगी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति को देखें तो ग्रुप-2 में भारत दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है। पर्थ में यह मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। उस समय भारत में शाम के 4:30 बज रहे होंगे। वेदर.कॉम के मुताबिक, पर्थ में रविवार को शाम सात बजे से बारिश की संभावना नहीं है।

यूपी: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के पार्टनर बनेंगे मैक्सिको और थाईलैंड, अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती

रात नौ बजे के बाद दो फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान पर्थ में तापमान करीब 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दोनों टीमें कड़ाके की सर्दी में मैच खेलेंगी।अगर मैच के दौरान बारिश होगी तो पहले तो ओवर घटाए जाएंगे। अंपायर ज्यादा से ज्यादा ओवर कराना चाहेंगे। न्यूनतम पांच ओवर का मैच हो सकता है। अगर पांच-पांच ओवर के मैच की संभावना नहीं बनती है तो मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: