
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता के दिलों और मतों को जीत कर भारतीय जनता पार्टी बहुमत की सरकार बनाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ का नाम पहले से तय है। हालांकि, मंत्रिमंडल का खाका कैसा होगा, इस पर गहन मंथन चल रहा है। योगी आदित्यनाथ के इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है। राजधानी स्थित इकाना स्टेडियम इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का गवाह बनने जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के बड़े नेताओं को भी निमंत्रण भेजने की तैयारी है। इसके लिए लगभग 200 वीवीआईपी गेस्ट की सूची भी तैयार कर ली गई है। वहीं, इस पूरे आयोजन में लगभग 70 हज़ार लोगों की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी शामिल होंगे।
चाक-चौबंद रखी जा रही सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से समय-समय पर पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन जारी है। सभी यह सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था न उत्पन हो। वहीं, सड़कों पर साफ़-सफाई भी पूरी तरह की जा रही है। नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ प्रकृति प्रेमी हैं, इसी के मद्देनज़र, लखनऊ विकास प्राधिक