लखनऊ: योगी सरकार के 100 दिन पूरे के मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सरकार की प्रगति रिपोर्ट को पेश किया। इस दौरान सहयोगी मंत्री रामकेश निषाद और दिनेश खटिक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे। जलशक्ति मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि, 100 दिनों की कार्ययोजना के लक्ष्य को जल शक्ति विभाग ने शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया है।
100 दिनों का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उसे हासिल करने में सफलता मिली है। पिछले पांच सालों में प्रदेश के विकास की नजर से स्वर्णिम वर्ष रहे। योगी सरकार ने जाति-धर्म को किनारे रखकर काम किया है। सरकार ने निरंतर गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों के लिए काम किया है।
‘BJP सरकार ने प्रदेश को और भाई-भतीजावाद-भ्रष्टाचार की राजनीति से मुक्त कराया’। विपक्ष की साजिशों और सियासी षड्यंत्रों के बाद भी बीजेपी को प्रदेश का प्रचंड बहुमत मिला।
स्वतंत्रदेव सिंह ने इस दौरान अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जो खुली आंखों से सूबे का मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे थे,उनके ख्वाब धूल में मिल गए। लोकसभा उप-चुनाव में अपना आजमगढ़ और आजम का गढ़ रामपुर दोनों ही हाथ से गवां बैठे।
2024 के आने वाले लोकसभा चुनाव में 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने वाले हैं। 37 साल बाद किसी सरकार को यूपी के लोगों ने फिर से आशीर्वाद दिया।