Entertainment
स्वरा भास्कर हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैन्स की ये अपील
मुम्बई। अभिनेत्री और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकरी दी है।
स्वरा ने अपने पोस्ट में लिखा, “वह 5 जनवरी को नोवेल कोरोना वायरस से प्रभावित हो गईं हैं और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अपने आवास में आइसोलेट कर दिया गया।” पूरी तरह वैक्सीनेटेड के बावजूद, अभिनेत्री कोविड पॉजिटिव हो गईं हैं। साथ ही स्वरा ने हाल ही में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोविड-19 टेस्ट कराने को कहा। इसके अलावा, उन्होंने सभी से मास्क लगाने और सुरक्षित रहने का अनुरोध किया है।