सीडीएस जनरल विपिन रावत के निधन पर स्वामी चिदानंद किया शोक व्यक्त, कही ये बात
ऋषिकेश। तमिलनाडु में हुआ विमान हादसे में मारे गए सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत पर परमार्थ निकेतन के आश्रमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने शोक व्यक्त किया है।
आश्रम प्रबन्धन से जुड़े लोगों ने भी स्वामी चिदानन्द के साथ विपिन रावत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी हैं। इसके साथ ही स्वामी चिदानंद सरस्वती ने बोला कि, परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, सेना पदक, विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। भारत ने अपना श्रेष्ठ रत्न खो दिया है। उन्होंने भारत के लिए जो योगदान दिया, उसे आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी।” इसके साथ ही चिदानन्द जी ने दुर्घटना में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के जल्दी ठीक हों जाने की कामना की है। इस अवसर पर डॉ. साध्वी भगवती सरस्वती, रामअनंत तिवारी और गंगा नंदिनी आदि लोग भी मौजूद रहे।