
सर्दियों में जरूरतमंदों की मदद को आगे आया स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन, बांटे चाय और बिस्कुट
देहरादून। सामाजिक कार्यो और सेवा को लेकर स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन हमेशा ही जरूरत पडने पर आगे आता रहा है। इन दिनों भी सर्दी के मौसम में स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन इन दिनों स्वर्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, मुनिकीरेती और ऋषिकेश जैसे इलाको में जरूरत मन्दो को चाय और बिस्कुट बांटने का काम कर रहा है। संस्था की ओर से लगभग पांच सौ से ज्यादा लोगों ने उनके द्वारा दी गयी सेवा का लाभ लिया।
बीते गुरुवार को स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने त्रिवेणीघाट, जयराम आश्रम मार्ग, साईं मंदिर, स्वर्गाश्रम जौंक में वानप्रस्थ आश्रम, गीताभवन नंबर-3 और 5 के आसपास ठंड से ठिठुर रहे फक्कड़ बाबाओं को गरम अदरक वाली चाय और ग्लूकोज बिस्कुट बांटा। संस्था के डायरेक्टर रोहित राय ने अपने द्वारा दी जा रही सेवा पर बोलते हुए बताया कि, “स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था जनहित के कार्यों को लेकर संकल्पवध है। सर्दी के मौसम को देखते हुए चाय, बिस्कुट के साथ अलाव की व्यवस्था करती है।” इस दौरान आचार्य पंडित दिनेशचन्द्र भट्ट, रिया शर्मा, ईशा चौधरी, राजेश पुंडीर, मीना, पुंडीर, कुसुम पुंडीर, चंदना, राघवेंद्र भटनागर, उमेश पासवान, चंदन पासवान, मुकेश पासवन, रजत, विकास पासवान आदि शामिल थे।