
कारोबार
SUV सेगमेंट की बिक्री बढ़ी, जानिए क्यों
इन दिनों एसयूवी कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है। देश में स्पोर्ट्स यूटीलिटी व्हीकल्स यानी SUV सेगमेंट इन दिनों बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस समय देश में बिकने वाले कुल यात्री वाहनों में एसयूवी की हिस्सेदारी 2021 में बढ़कर 38 फीसदी पर पहुंच गई। यूटीलिटी व्हीकल्स खास तौर पर कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग पिछले सालों में काभी ज्यादा बढ़ गई है। यहीं वजह है कि अधिकांश ऑटो कंपनियां अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत बना रही हैं।
क्या है SUV की पॉपुलेरिटी बढ़नी की वजहें
बता दें कि हैचबैक और सेडान की तुलना में एसयूवी कार में ज्यादा स्टोरेज स्पेस होता है।
इसके साथ ही इसको 4 मीटर से कम के कॉम्पैक्ट एसयूवी को ज्यादा ट्रैफिक में भी चलाना आसान होता है और पार्किंग के लिए भी जगह कम लगती है।
इसके अलावा भी देश में सड़कें भी अच्छी हो गई हैं। इन सब वजहों से SUV की लोकप्रियता बढ़ रही है। एसयूवी की लोकप्रियता बढ़ने के पीछे एक कारण इनकी कम कीमत भी है। आप सभी जानते हैं कि पहले एसयूवी की कीमत सबसे ज्यादा होती थी, लेकिन मौजूदा वक्त में हैचबैक और सेडान कारों की बराबर कीमत में आप कॉम्पैक्ट एसयूवी ले सकते हैं।