
भारत – पाक बॉर्डर पर मिला संदिग्ध पक्षी, जांच एजेंसियों और वन विभाग की टीम पड़ताल में जुटी
राजस्थान : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर(Indo-Pak border) पर बीते शुक्रवार को एक संदिग्ध पक्षी मिला था। जिसके बाद विभिन्न जांच एजेंसियों और वन विभाग की टीम उसकी पड़ताल में जुट गयी है. जाँच के बाद मालूम पड़ा की वह एक सामान्य सारस है। जिसे मुंबई नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी ने अनुसंधान के लिए छोड़ा था।
ये भी पढ़े :- अंबाला में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया स्वीमिंग पूल और ब्वायज स्पोर्ट्स हास्टल का उद्घाटन
वह सारस अपना रास्ता भटक कर बॉर्डर तक आ गया। संदिग्ध नहीं पाए जाने पर पक्षी को जांच एजेंसी ने वन विभाग को उचित संरक्षण और अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा दिया है। बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि, ”बीजराड़ थाना क्षेत्र में बॉर्डर पर स्थित आगीन शाह का तला गांव के किसान नेतराम मेघवाल के खेत में एक संदिग्ध पक्षी दिखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।”
ये भी पढ़े :- दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे
जिसके बाद हेड कांस्टेबल आसुराम मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सीमा पर पाए गये प्रवासी पक्षी सारस के एक पैर में अंग्रेजी में ए वाई जेड अंकित रिंग और एक एलमुनियम की रिंग लगी हुई थी। दूसरे पैर में एक कैमरा नुमा डिवाइस लगा हुआ था। इस कैमरानुमा डिवाइस के पेंदे पर ‘इफ फाउंड प्लीज कॉन्टेक्ट’ लिखा था। जिसके आगे एक ईमेल आईडी और सीक्रेट नंबर लिखा हुआ स्टीकर लगा था। संदिग्ध पक्षी लगने पर थाना पुलिस ने बीएसएफ के अधिकारियों, बॉर्डर इंटेलिजेंस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर उन्हें मौके पर बुलाया।