जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिली संदिग्ध सुरंग, बीएसएफ के जवानों ने चलाया तलाशी अभियान
सांबा : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir’s) में इन दिनों सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इस बीच खबर आ रही है बीएसएफ जवानों (BSF jawan)को जम्मू के सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिला है। जिसके बाद इलके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं आज इलाके में बीएसएफ इलाके में सघन तलाशी अभियान (search operation) भी चला रही है।
22 अप्रैल को जम्मू के सुंजवां इलाके में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के दो आतंकवादी मारे गए थे। इस दौरान जांच में पता चला कि उन आतंकियों ने एक मिनी ट्रक ने सांबा के सोपोवाल इलाके से उठाया था और वहीं से घुसपैठ की थी।
खुदाई के दौरान मिली लम्बी सुरंग
बीएसएफ अधिकारीन ने कहा कि, “बुधवार शाम को जम्मू के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सीमा पार सुरंग का पता चला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे आंतकी आगामी अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बीएसएफ कभी सफल नहीं होने देगी।”
ये भी पढ़े : – श्रीनगर हवाई अड्डे पर बैग से बरामद हुआ हथगोला, आरोपी सैनिक गिरफ्तार
जमीन के नीचे खोदाई कर लंबी सुरंग बनाई गई है, जिससे आतंकी घुसपैठ की भी आशंका है। इससे पूर्व 29 अगस्त 2020 में चक फकीरा पोस्ट से तीन किलोमीटर दूर बैनगलाड में भी सुरंग मिली थी। बैनगलाड के बाद 22 नवंबर 2020 को सांबा बॉर्डर पर ही रिगाल के पास बीएसएफ के तलाशी अभियान में सुरंग खोजी गई थी। वहीं, जनवरी 2021 में कठुआ के हीरानगर में सुरंग मिली थी।