गौला पुल में कूदकर संदिग्ध ने दी जान, जानिए क्या है मौत की वजह
हल्द्वानी । उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले में बने गौला पुल के नीचे से संदिग्ध अवस्था मे एक युवक का शव बरामद हुआ है। इसकी सूचना वहां मौजूद किसी राहगीर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने जब शव की पड़ताल की तो उसकी दोनो पैरों की हड्डी टूटी थी। वही मृतक के मुंह से झाग निकलता भी दिखा। ऐसे में जहर खाकर पुल से नीचे कूद आत्महत्या करने की आशंका नजर आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असल वजह साफ होगी। पुलिस के मुताबिक चार माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी।
मृतक की पहचान रामनगर की जाटव बस्ती के रहने वाले 23 वर्षीय लाखन पुत्र संजय के तौर पर हुई हैं । बताया जा रहा है कि इन दिनों गौलापार में अपनी नानी के वहां रह रहा था। पत्नी कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। पड़ताल में मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि, लाखन नशा भी करता था। रविवार शाम से वह लापता चल रहा था। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे करीब मार्निंग वाक पर निकली महिलाओं ने इंदिरानगर बाइपास स्थित गौला पुल के नीचे शव को पड़े देखा। जिसके बाद किसी व्यक्ति ने बनभूलपुरा थाने में सूचना पहुंचाई। थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे।