भारतीय टेस्ट टीम में सूर्यकुमार यादव बने इन तीन सीनियर खिलाड़ियों के लिए मुसीबत
काफी कम इंटरनेशनल मैच खेलने के बाद भी सूर्यकुमार का कॉन्फिडेंस किसी अनुभव खिलाड़ी से कम नहीं है।
4 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगी। ऐसे में सबसे बड़ा विचार विमर्श इस बात पर हो रहा है कि शुभ्मन गिल और वॉशिंगटन सुंदर जो इस वक्त चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं हो सकते हैं उनके जगह पर सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शो को जगह तो दे दिया गया है पर यह कई खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन चुकी है।
हालांकि अभी यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव को जगह मिलेगी या नहीं। अगर वाकई में ऐसा होता है तो इस मौके को सूर्यकुमार यादव अपने हाथ से जाने नहीं देंगे और अगर ऐसा हुआ तो चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी का पत्ता साफ हो सकता है। हालांकि सूर्यकुमार यादव के पास बहुत सुनहरा मौका है इन तीनों खिलाड़ियों को रिप्लेस करने का।
लगातार यह देखा जाता है कि नंबर 3 के लिए रिप्लेसमेंट की मांग लगातार बढ़ती है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा का पत्ता साफ हो सकता है। वही अजिंक्य रहाणे की कंसिस्टेंसी को लेकर काफी बातें होती है, जिनसे सूर्यकुमार यादव बेहतर साबित हुए हैं। वही हनुमा विहारी भी इस लिस्ट में है जो रिप्लेस हो सकते है।