सर्दियों में रूखी त्वचा से बचाएंगे अचूक नुस्ख़े, आज से शुरू करें इस्तेमाल
ठंड की शुरुआत के साथ ही त्वचा से जुड़ी दिक्कतें आम हो जाती हैं । ठंड के मौसम में अजीब सा रूखापन रहता है, वही कुछ लोगों के गाल फटने जैसी समस्या भी रहती है।ऐसे में उन लोगो के लिए और समस्या हो जाती है, जिनकी त्वचा पहले से ही रूखी होती हैं ।
ठंड में रूखे पन की समस्या की कई सारी वजह हो सकती हैं । हवा में नमी कम होना और गर्मपानी ने नहाना भी शरीर के रूखेपन को बढ़ाता हैं । ऐसे में आज हम यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। इस खबर में हम आपको ठंड में रूखेपन से बचने के लिए कुछ अचूक नुस्खे बताने जा रहे है, जो आपको रूखे पन से निजात दिलाएंगे।
1) मॉइश्चराइजर
ठंड में रूखेपन से बचने के लिए आपको शिया बटर या फिर अलमंड ऑयल युक्त मॉइश्चराइजर का ही चुनाव करना चाहिए। ये मॉइश्चराइजर हमारी त्वचा ने लम्बे समय तक नमी दे सकते हैं। कई बार लोग मॉइश्चराइजर को लगाने के लिए खाली समय का चुनाव करते हैं , लेकिन आप ऐसी गलती न करें। आप नहाने के तुरंत बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
2) साबुन
ठंड में गर्म पानी से नहाने की वजह से हमारी त्वचा रुखी हो जाती है। ऐसे में एक सही साबुन का चुनाव भी हमें हमारी ड्राई स्किन त्वचा से निजात दिला सकता है। इसके लिए आप माइल्ड साबुन का प्रयोग कर सकते है। इसके साथ आप कोई भी ऐसे साबुन का प्रयोग कर सकते है , जो गिल्सरीन युक्त हो ।
3) ऑयल
रूखेपन से बचने के लिए आप किसी भी वेजिटेबल ऑयल जैसे नारियल, जैतून या सरसों के तेल का प्रयोग कर सकते है। इसे नहाने से पहले कर लगाए। इसके लिए तेल को हलका सा गर्म करें और फिर शरीर की अच्छे से मसाज करें।
4) दादी-नानी का नुस्खा
रूखेपन से बचने के लिए उबटन का भी प्रयोग कर सकते है। जिससे आपकी डेड स्किन भी निकल जाती है। इसके लिए आपको बेसन के साथ थोड़ा दूध या दही के साथ हल्दी को एक साथ मिला ले। इस पेस्ट को नहाने से पहले शरीर पर लगाए । उसके बाद साफ पानी से नहा ले।