Entertainment

सुनील शेट्टी मना रहे 60वां जन्मदिन, एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों में जमाई धाक

सिल्वर स्क्रीन पर कभी एक्शन तो कभी कॉमेडी दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया है। सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म 'बलवान' से की थी।

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टरों  में शुमार सुनील शेट्टी का आज 60वां जन्मदिन है। 11 अगस्त 1961 को जन्में सुनील शेट्टी इस उम्र में भी अपने से कम उम्र के लोगों को टक्कर देते हैं। उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि वह इतनी उम्र के हैं। बॉलीवुड में वह ‘अन्ना’ नाम से भी मशहूर हैं। आइए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी हिट फिल्मों के बारे में।

फिल्मों के बाद सुनील ने अपने बिजनेस में भी काफी नाम कमाया है। एक्टर होने के साथ ही साथ सुनील शेट्टी एक बिजनेसमैन भी हैं। सुनील एक रेस्ट्रोरेंट, प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आदि के मालिक हैं। खबरों की मानें तो अपने इन बिजनेस से सुनील हर साल 100 करोड़ रुपए कमाते हैं।

सिल्वर स्क्रीन पर कभी एक्शन तो कभी कॉमेडी दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया है। सुनील ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म ‘बलवान’ से की थी। सुनील की पहली फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन इस फिल्म में सुनील के जबरदस्त एक्शन ने दर्शकों को फैन बना दिया था। 1994 में फिल्म ‘मोहरा’ सुनील शेट्टी के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। उन्हें असली पहचान 1994 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ से मिली थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।

फिल्म ‘मोहरा’ की सफलता के बाद सुनील शेट्टी की छवि फिल्म इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो के रूप में बन गई। इन फिल्मों में ‘सुरक्षा’, ‘टक्कर’, ‘रक्षक’, ‘सपूत’ आदि शामिल है। सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को लगभग 100 से ज्यादा फिल्में दी हैं। ‘पहचान’, ‘गोपी किशन’, ‘दिलवाले’, ‘कृष्णा’, ‘बॉर्डर’, ‘भाई’, ‘हु तू तू’, ‘रिफ्यूजी’, ‘कांटे’, ‘कयामत’, ‘मैं हूं ना’, ‘हलचल’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ , ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘फिर हेरा फेरी’ , ‘मुंबई सागा’ फिल्में इनके लाइफ की खास फिल्में रही हैं। खबरों के मुताबिक  निर्देशक आदित्य धर की फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में सुनील नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें– अमेरिका ने मस्जिद की टाइल्स नष्ट करने को कहा, इन पर लिखी हैं कुरान की आयतें

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: