![](/wp-content/uploads/2021/10/IMG_20211028_121110-546x470.jpg)
सुनील शेट्टी के बेटे अहान इस फ़िल्म से करने जा रहे डेब्यू, ट्रेलर देख बिग बी ने दिया ये रिएक्शन
मुम्बई। शाहरुख के बेटे का ड्रग्स के मामले में नाम सामने आने के बाद फैन्स की नाराजगी और बदनामी की मार झेल रहे बॉलीवुड के बीच सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखने जा रहे है। अहान अपनी फ़िल्म “तड़प” से अपने फिल्मी कैरियर का डेब्यू करने वाले है । यह फ़िल्म 3 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है। बुधवार को इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। बॉलीवुड का दिग्गजों ने यह ट्रेलर देखकर अहान कि तारीफ की है। जिसका सुनील शेट्टी ने दिल से धन्यवाद दिया है।
महानायक बिग बी ने लिखी अहान को ये बात
भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म देखकर उनके काम की सराहना करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। जिसमे बिग बी ने पोस्ट शेयर करते हुए अहान को लिखा कि – “अहान, हमने तुम्हें बड़े होते हुए देखा है और आज तड़प के साथ सिनेमा की दुनिया में तुम्हें पेश करते हुए खुशी और सम्मान की बात है। मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार और भारतीय सिनेमा के वेटरन कलाकार कमल हासन ने तमिल में अहान के लिए संदेश लिखकर स्वागत किया।”