
सुखबीर बादल ने ‘गल पंजाब दी’ मुहिम का किया शुभारंभ, बोले हमारी सरकार आई तो कांग्रेस विधायक को भेजेंगे जेल
फिरोजपुर : शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने ‘गल पंजाब दी’ मुहिम का शुभारंभ जीरा हलके स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में सर झुका कर की है। सुखबीर बादल ने कहा कि, पंजाब में अकाली की सरकार बनते ही जीरा हलके के कांग्रेस विधायक कुलबीर सिंह जीरा को जेल भेजा जाएगा। सुखबीर ने कहा कि पंजाब के हर वर्ग में पहुंच सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार की लोगों के सामने लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक कुलबीर से जीरा हलके के लोग बहुत परेशान हैं, अकाली दल की सरकार आने के बाद ही इन्हें जेल भेजा जायेगा। जीरा हलके से अकाली दल की ओर से सुखबीर ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुके अकाली नेता हरि सिंह जीरा के पुत्र अवतार सिंह मिन्ना को चुनावी मैदान में उतारने की जगह जीरा हलके से पूर्व सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखों को चुनाव में उतारने का एलान किया।
सेखों के लिए मिन्ना खड़ी करेंगे कई मुश्किलें
राजनीतिज्ञों का कहना है कि पिछले कई सालों से जीरा हलके में अकाली दल की सीट से हरि सिंह जीरा चुनाव लड़ते रहें हैं वह तीन बार चुनाव भी जीत चुके हैं। अकाली दल ने हरि सिंह की मृत्यु के बाद उनके बेटे अवतार सिंह मिन्ना को इस बार जीरा से प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने के जगह जनमेजा सिंह सेखों को उम्मीदवार बनाया है। मिन्ना ने इसके बाद से ही बगावत की शुरूआत कर दी है। आजाद प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने का एलान भी उन्होंने कर डाली।
विशेषज्ञों के मुताबिक फिरोजपुर जिले के अकाली दल ने विधानसभा हलकों में किस तरह के उम्मीदवारों का एलान हुआ है, समझ नहीं पा रहें है। फिरोजपुर के शहरी हलके से सेखों बहुत बार चुनाव लड़ चुके हैं और जीते भी चुके हैं।
सेखों फिरोजपुर के शहरी क्षेत्र के निवासी हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ कड़ा मुकाबला करने के लिए उन्हें यहां से चुनाव लड़ाया जा रहा है। गुरुहरसहाए के रहने वाले मंटू वोहरा का यहां से उम्मीदवार के एलान किया गया है।