विमान के दौरान प्रीति जिंटा के साथ हुआ ऐसा हादसा, जानिए इस अभिनेता ने क्यों मांगी माफी?
दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व निर्देशक संजय खान ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से अभिनेत्री प्रीति जिंटा से माफी मांगी। संजय खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि , “ऐसी गलती के बाद माफी मांगना उनका कर्तव्य है” । इस माफी के बाद बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसी बात हुई जो दिग्गज अभिनेता और निर्देशक ने सरेआम माफी मांगी ।
दरअसल , एक फ्लाइट के दौरान संजय खान से प्रीति जिंटा की मुलाकात हुई। जिसमें उनकी बेटी की दोस्त ने उनका इंट्रोडक्शन कराया। इस दौरान एक्टर प्रीति जिंटा को पहचान न सके , जिसका उन्हें दिल से पछतावा है। इसको लेकर अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि, ” प्यारी प्रीति – एक जेंटलमैन होने के नाते मुझे लगा कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं माफी मांगूं कि मैं आपको उस वक्त नहीं पहचान सका जब मेरी बेटी सिमोन ने दुबई जा रही फ्लाइट में मेरा आपसे परिचय करवाया”
प्रीति ने ऐसे दी मां बनने की जानकारी
इसके आगे उन्होंने लिखा कि ‘अगर आपके नाम के साथ जिंटा शब्द जोड़ा गया होता तो मुझे आप याद आ जातीं क्योंकि मैंने आपके खूबसूरत चेहरे वाली बहुत सी फिल्में देखी हैं.’ आपको बता दे कि इन दिनों प्रीति मां बनने को लेकर चर्चा में है। प्रीति ने अपने पति जीन गुडइनफ के तस्वीर साझा कर फैंस को इस खुशखबरी की जानकारी दी। वह सरोगेसी के जरिए 2 बच्चों की मां बनी हैं।