![](/wp-content/uploads/2022/06/7ca08596-08e1-4d0a-acc2-c9e63fd53433.jpg)
फतेहाबाद में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों में आक्रोश, इन स्थानों पर जाम और आगजनी को दिया अंजाम
फतेहाबाद : अग्निपथ योजना(Agneepath Scheme) को लेकर हरियाणा( haryana) के फतेहाबाद में छात्रों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर छात्र शहर के कई सारे स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसके साथ ही प्रदर्शन के दुसरे दिन भी फतेहाबाद में भूना व कुलां में युवाओं ने प्रदर्शन किया है। दोनों जगह युवाओं ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। हालांकि कुलां में करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवा दिया, लेकिन भूना में पिछले एक घंटे से जाम लगाया हुआ है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़े :- रोहतक के शिव मन्दिर में चोरो ने दिया लूटपाट को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
भट्टूकलां मार्ग पर वाहनों को रोक छात्रों ने किया प्रदर्शन
अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन जारी है. एक दिन पहले रतिया व भट्टूकलां में प्रदर्शन किया था। रतिया में करीब दो घंटे तक जाम लगाया था तो भट्टूकलां में बस स्टैंड पर तालाबंदी कर रोष जताया। युवा लगातार इस योजना को वापस लेने मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- अब 15 हजार से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर नहीं देना होगा OTP…
भूना व कुलां में लगा जाम
शनिवार सुबह भूना में भूना-चंडीगढ़ मार्ग(Bhuna-Chandigarh Road) पर युवा इकट्ठा हो गए और जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवाओं का समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार(Central government) ने जो योजना लागू की है वो गलत है। ऐसे में युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन युवा नहीं माने। वहीं कुलां में युवा ने करीब आधे घंटे के लिए जाम लगाया। बाद में पुलिस ने समझाया और जाम खुलवाया।