स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना: इस योजना से गरीब बच्चों का उच्च शिक्षा का सपना होगा पूरा
पटना। हमारे देश में ऐसे कई होनहार युवा है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं मगर पूंजी कम होने के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। प्रदेश के युवाओं की इस परेशानी को देखते हुए बिहार सरकार ने इन युवाओं के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2021 का आयोजन किया। बिहार सरकार ने इस योजना की घोषणा अक्टूबर वर्ष 2016 में ही कर दिया था।
बिहार सरकार की इस योजना के तहत राज्य के गरीब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 4 लाख रूपये तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा। वही इस योजना का लाभ उठाने वाले विद्यार्थियों को किसी भी तरह का कोई ब्याज भी नहीं भरना होगा।
योजना के लाभ उठाने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी को योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बीएससीसी योजना 2021 को लागू करने के लिए सरकार ने शिक्षा वित्त निगम की स्थापना भी की। जिससे इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम को सफलतापूर्वक राज्य में चलाया जा सके। तो आइए आपको बताते हैं इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
क्या है इस योजना का लाभ-
- इस योजना के तहत जिस भी विद्यार्थी ने बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से अपनी 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और वह उच्च शिक्षा जैसे स्नातक और बीए जैसी शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें सरकार द्वारा 4 लाख रूपये तक का लोन वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान किया जाएगा।
- इस योजना के तहत विद्यार्थियों को यह लोन प्राप्त के लिए किसी तरह का कोई ब्याज नहीं देना होगा।
- मूल रूप से गरीब पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
- इस योजना में शिक्षण संस्थानों के शुल्क के साथ में खाने पीने व पाठ्य सामग्री से सम्बंधित खर्चे भी शामिल होंगे
- 42 कोर्सों के लिए विद्यार्थी उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
बिहार सरकार द्वारा यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी इस योजना के द्वारा प्राप्त हुई ऋण की राशि से छात्रों द्वारा लैपटॉप, कोचिंग की फीस, हॉस्टल की सुविधा तथा किताबों की शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है। विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए योजना के ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के लिए 1% की ब्याज दर निर्धारित की गई है एवं छात्रों के लिए 4% की ब्याज दर निर्धारित की गई है।
वहीं, इस योजना के तहत दिव्यांग छात्रों को ब्याज दर में अधिक छूट प्रदान की जाएगी। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए आदि जैसी अन्य 42 कोर्सेज के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
आवेदन के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता-
इस योजना में आवेदन करने वाला विद्यार्थी बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए। विद्यार्थी का शिक्षण संस्थान प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो। प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थी को सामान्य पाठ्यक्रम, तकनीकी या व्यवसाहिक कार्यकर्मो को लिए ऋण दिया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य के विधार्थी 12 वी पास होना चाहिए ।
कैसे करें आवेदन-
इस योजना में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग कि ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। जिसके बाद आवेदक के पास होम पेज खुल कर सामने आएगा। इस होम पेज पर आवेदक न्यू एप्लीकेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आवेदक के सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
इस फॉर्म में आपको अपनी पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, इमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि प्रदान करना होगा। व्यक्तिगत विवरण भरने के बाद आपको सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आपके सामने अन्य 3 विकल्प खुलकर सामने आएंगे जिसमें से आवेदक को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के विकल्प का चयन करना है।
इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थी के सामने एक नया एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएगा। जिसके बाद विद्यार्थियों को इस आवेदन में पूछी गई जानकारी और विवरण भरना होगा ।फिर आपको सबमिट बटन का उपयोग करके इसे जमा करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद छात्रों को एक नंबर या ईमेल पर एक यूनिक आईडी भेजी जाएगी।
विद्यार्थियों को आवेदन पत्र का पीडीएफ कॉपी उनके ई-मेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगा। काउंटर पर आवेदन पत्र और दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिसके बाद आवेदक छात्रों व छात्राओं को उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर काउंटर पर जाने वाली तारीख की सूचना दी जाएगी। जहां पहुंचकर विद्यार्थियों को बाकी की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।