
वाराणसी : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कैबिनेट गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। अमित शाह दिवाली बाद 12 नवंबर को वाराणसी दौरे पर हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर इस बार काशी क्षेत्र के विधायकों और मंत्रियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। राजनीति के चाणक्य और संगठन राजनीति के माहिर माने जाने वाले अमीषा 12 नवंबर को दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान व काशी क्षेत्र के विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक कर उनकी सारी रिपोर्ट ले सकते हैं। वही वाराणसी की आठ विधानसभा क्षेत्रों की तैयारियों का जायजा भी ले सकते हैं।
प्रदेशभर के नेताओं के साथ काशी में होने वाली बैठक में अटकलें लगाई जा रही है कि इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यूपी का एक्शन प्लान तैयार करेंगे जिसके बाद वह बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर दिनेश शर्मा भी शामिल हो सकते हैं।