
देश में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 1685 नए मामले, 83 लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1685 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों ने जान गवाई। इसी के साथ चलिए जानते हैं देश में कोरोना की स्थिति क्या है।
भारत में कोरोना एक्टिव केस घटे
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कल यानी 24 मार्च को देश में 2 हजार 499 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 हजार 530 पहुंच गई है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या
साल 2020 से कोरोना वायरस ने भारत में कहर मचा रखा है। अबतक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 755 हो गई है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रही है।
कोरोना से मुक्त
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 24 लाख 78 हजार 87 लोग मुक्त हो चुके हैं।
भारत में कोरोना का अबतक खुराक
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत कोरोना वायरस रोधी टीकों की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं कल 29 लाख 82 हजार 451 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक भारत में वैक्सीन की 182 करोड़ 55 लाख 75 हजार 126 डोज़ दी जा चुकी हैं।