तेज धूप ने आपकी त्वचा को कर दिया है काला, तो आजमाएं ये नुस्खे मिलेगा जल्द निजात
धूप की वजह से स्किन पड़ गई है काली तो एलोवेरा का करें ऐसा इस्तेमाल, चंद मिनटों में मिलेगा फायदा गर्मी बढ़ती जा रही है कितना भी अपने आप को कवर कर लें कितनी भी क्रीम क्यों ना लगा लें, तेज धूप की किरिणों की वजह से स्किन डल पड़ने ही लगती है और मार्किट के प्रोडक्ट आपकी स्किन को और नुकसान पहंचा सकते हैं, इसलिए आप ध्यान रखें की आप घर को ही बने प्रोडक्ट का
इस्तेमाल कें, ये आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहंचाएगा और किफायती भी होगा।
ये भी पढ़े :- क्या आप भी चाहते है घने बालों, तो करें लीची का इस तरह से इस्तेमाल
ऐसे बनाएं पैक
आपको करना क्या है की एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना है शहद लेना है आधा चम्मच, नींबू का रस लेना है. तकरीबन एक चम्मच और गुलाब जल लेना है आधा चम्मच।
ये भी पढ़े :- क्या आपको भी तंग कर रही है हिचकियाँ, तो आजमाए ये आसान उपाय जल्द मिलेगा निजात
करना क्या है…
आपको एक कटोरी में एक चम्मच एलोवेरा जेल निकालना है। इसमें शहद, नींबू और गुलाब जल डालकर मिक्स करना है। इस मिक्सचर को थोडी देर फ्रीज में रख दें जब यह हल्का ठेडा हो जाए तो इसे फैस पर अप्लाई करें। सूख जाने के बाद फैस वॉश कर लें। इससे आपकी टैरनिंग दूर होती नजर आएगी ऐसा आपको हफ्ते में चार बार करना है।