![](/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230122_191839.jpg)
फतेहपुर में 15वें दिन बिजली संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त
फतेहपुर।
अपनी मांगों को लेकर विद्युत संविदा कर्मियों की जारी हड़ताल आखिरकार रविवार को समाप्त हो गई। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें विद्युत संविदा कर्मियों के साथ मुख्य अभियंता विद्युत विनोद गंगवार उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
बैठक में सभी पदाधिकारियों और अधिशासी अभियंता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ लंबी वार्ता हुई। बैठक के बाद संविदाकर्मी अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष विवेक कुमार ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि विद्युत संविदा कर्मियों का धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। बैठक में तय हुआ है कि हर दो माह में अधिशाषी अभियंता संविदा कर्मियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही जून माह तक का जीपीएफ जमा हो चुका है। शेष तीन माह का ईपीएफ और बीमा कार्य को अगले 15 दिन में पूर्ण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह हड़ताल रविवार को 15वें दिन समाप्त हुई।