
यूपी में बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म, ऊर्जा मंत्री बोले- वापस ली जाएंगी की गई सभी कार्रवाई
प्रदेश में हड़ताल की वजह से 65 घंटे तक बाधित रही आपूर्ति
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजलीकर्मियों की हड़ताल रविवार को खत्म हो गई है। इस हड़ताल के कारण 65 घंटे प्रदेश की जनता परेशान रही। आज ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और बिजली कर्मचारी नेताओं के बीच तीसरे राउंड की बैठक में मांगों पर सहमति बनी। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म होने की घोषणा की।
ऊर्जा मंत्री ने की गई सभी कार्रवाई को वापस लेने का दिया निर्देश
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। और इसके लिए उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया है कि अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में चाहे एफआईआर हो, निलंबन हो या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई की गई हो, इसे शीघ्र ही वापस लिया जाएगा। संघर्ष के अन्य मुद्दों पर विचार करने के लिए आने वाले समय में वार्ता के माध्यम से हल किया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों से भी कहा है कि प्रदेश में जहां कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो, उसे शीघ्र संचालित किया जाए और जो भी कर्मचारी कार्यस्थल पर न हो, वह कार्यस्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करें।
कई जिलों में 20-20 घंटे बिजली कटौती
बिजली कटौती से राज्य में लगभग 50 लाख उपभोक्ता परेशान हैं। प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर, ऊरई, मेरठ, जौनपुर, अयोध्या और वाराणसी सहित कई जिलों के कुछ क्षेत्रों में 20-20 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। प्रदेश में शुक्रवार को दिक्कत इसलिए भी अधिक बढ़ गई कि तेज हवाओं और बारिश के बाद कई जगह फॉल्ट हुए, लेकिन वह ठीक नहीं हो सके।