सीएम योगी सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुए सख्त, कहा- असलहा प्रवेश पर लगे प्रतिबंध
लखनऊ के सचिवालय में अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। बापू भवन में आठवें मंजिल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई।
लखनऊ : सोमवार को सीएम योगी ने बापू भवन सचिवालय के आठवें मंजिल पर निजी सचिव विशम्भर दयाल के स्वयं को गोली मारने की घटना पर गंभीरता दिखाई है। सीएम योगी ने सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय समेत सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की आवश्यकता है।
बुधवार को सीएम योगी ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था तथा सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रिपोर्ट पेश की जाएं। उन्होंने कहा कि असलहा लेकर सचिवालय में किसी को प्रवेश न दिया जाए। सख्ती से पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू पर रोक लगाई जाए। स्वच्छता का शासकीय कार्यालयों के परिसर में खास ध्यान रखा जाए। विशेष रूप से महिला कर्मियों की सुविधाओं का ध्यान रखें।
सोमवार दोपहर को लखनऊ के बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। बापू भवन में आठवें मंजिल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस तथा शासन के आलाधिकारी पहुंचे। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। विशंभर दयाल खून से लथपथ पड़े थे। कनपटी पर सटा कर निजी सचिव ने खुद को गोली मारी थी।
सचिवालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। शस्त्र लेकर निजी सचिव अंदर कैसे आएं, कहां और किस स्तर पर चेकिंग में अनदेखी हुई। शासन ने पिछले दिनों सीआइएसएफ सुरक्षा में आडिट भी किया था।
चेकिंग से लेकर सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं को विधान भवन, बापू भवन, लोक भवन, शास्त्री भवन, योजना भवन और विकास भवन में देखा गया था। सचिवालय परिसर की सुरक्षा सीआइएसएफ ने और मजबूत किए जाने के लिए कई बिंदुओं पर रिपोर्ट दी थी, अब तक उसकी सिफारिशें लागू नहीं की जा सकी हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी नोएडा के एमराल्ड प्रोजेक्ट निर्माण में अनियमितता पर गंभीर, दोषी अफसरों पर होगी करवाई