छत्तीसगढ़ में अवैध, कच्ची व मिलावटी शराब की बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में अवैध व कच्ची शराब की बिक्री के साथ-साथ मिलावटी शराब बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई शुरू की जाएगी. संभाग सचिव निरंजन दास ने गुरुवार को ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान सचिव दास ने आबकारी विभाग के राजस्व को बढ़ाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी शराब की दुकानों को मिला दिया जाए. इन दुकानों में मांग के अनुसार संबंधित ब्रांड का स्टॉक भी रखें। मिलावटी शराब व ओवर राइटिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाए।
उन्होंने कहा कि देशी-विदेशी शराब की दुकानों में ओवररेटेड शराब की बिक्री के मामले में संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इन मामलों में पहरा देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों से शराब के अवैध आयात पर भी सख्ती से नियंत्रण किया जाए. इसके लिए राज्य के सीमावर्ती जिलों में विशेष निगरानी रखी जाए।