India Rise Special
बस चलाते समय ड्राइवर-कंडक्टर ने ईयर फोन का किया प्रयोग तो होगी सख्त कार्रवाईः उत्तराखंड परिवहन निगम
उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम पर रोक लगा दी है। इस संबध में निगम मुख्यालय ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों और मंडल प्रबंधकों को एक पत्र भेजा है।
बता दें कि परिवहन निगम की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि, रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा होने की वजह से यात्रियों को बस से उतरते समय बस रुकवाने के लिए काफी परेशानी होती है। ड्राइवर और कंडक्टर को यात्रियों का अनुरोध सुनाई ही नहीं देता।
यात्रा के दौरान यात्री को मोबाइल के इस्तेमाल में भी परेशानी पेश आती है। वहीं अगर कोई ड्राइवर-कंडक्टर ईयरफोन लागाकर गाना सुनते हुए मिला तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।