IndiaIndia - World
रणनीतिकार प्रशांत किशोर कर रहे सोनिया गांधी से मुलाकात, भविष्य में कर सकते है ये घोषणा
रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर 10 जनपथ पर आज उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात के बाद कोई बड़ा एलान करने वाले हैं। प्रशांत किशोर कुछ देर पहले ही सोनिया से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। जहां पहले से कई कांग्रेस नेता मौजूद हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अटकलें हैं कि प्रशांत किशोर, गुजरात चुनाव में कांग्रेस की ओर से बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में खुद प्रशांत ने मई में अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर बड़ा एलान करने की बात कही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत किशोर की टीम गुजरात में सर्वे कर रही है। वहीं इस बैठक से पहले प्रशांत किशोर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिल चुके हैं।