केरल हाईकोर्ट का अजीबोगरीब फैसला, जानिए चोर को क्यों देगीं सरकार 1.50 लाख का मुआवजा
दिल्ली। केरल हाईकोर्ट ने एक 8 साल की बच्ची की याचिका स्वीकार की। साथ ही राज्य सरकार को उसे 1.50 लाख रुपए मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। दरअसल केरल की एक महिला पुलिस अधिकारी ने इस बच्ची और उसके पिता पर अपना मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं दोनों को पकड़कर थाने भी ले गयी थी।
केरल हाईकोर्ट ने आरोपी अधिकारी को आम जनता से सीधे संपर्क की जरूरत वाले कामों से दूर रखने के साथ, उनके खिलाफ विभागीय जांच और कार्रवाई का भी आदेश दिया है। आरोपी महिला पुलिस अधिकारी मुकदमे के खर्च के लिए 25000 भी चुकाएंगी।
जानिए क्या है मामला
पुलिस ने जिस फोन की चोरी का आरोप लगाया, वह पुलिस की ही जीप में मिला, दरअसल थुम्बा के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र ले जाए जा रहे विमान का मूवमेंट देखने क लिए जयचंद्रन और उनकी बेटी आए हुए थे। इसी दौरान केरल की पिंक पुलिस की अधिकारी रजिता ट्रैफिक नियंत्रित कर रही थी। जब उन्हें अपना फोन नहीं मिला तो उसने जयचंद्रन और उसकी बेटी पर चोरी का शक जताते हुए जीप में बैठाकर साथ ले गईं थीं।
याचिकाकर्ता ने 27 अगस्त को हुई इस अपमानजनक घटना के लिए सरकार से 50 लाख क मुआवजा मांगा था। वहीं सुनवाई के दौरान अदालत ने यह भी कहा था कि अधिकारी के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक जांच होनी चाहिए।