India Rise Special
राजस्थान में दलित व्यक्ति की बारात पर हुआ पथराव, पुलिस प्रशासन ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में दलित व्यक्ति की बारात पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते गुरुवार को देर रात हुई थीं ।
जानकारी के मुताबिक , दुल्हन पक्ष ने इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय बारात पर पत्थर फेंके गए उस वक्त पुलिस बल तैनात था। उसके बावजूद भी बारात पर पथराव किया गया है। वही दूसरी तरफ पुलिस दावा कर रही है कि उनके द्वारा बारात की सुरक्षा की गई है।
वही पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब दलित की बारात सवर्ण जाति के पास से गुजरी, उस वक्त सवर्ण जाति के कुछ लोगों ने दलित की बारात पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि पथराव में 12 लोग घायल भी हो गए। पुलिस की तैनाती में लोगों ने दलित व्यक्ति की बारात पर पथराव की घटना को अंजाम दिया।