
कुशीनगर: समाजवादी पार्टी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी माने जाने वाले अरमान खान को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ में अरमान खान को उनके पडरौना स्थित आवास से हिरासत में लिया। अरमान खान को एसटीएफ के द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि अमान खान पर धोखाधड़ी का आरोप है।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अरमान खान स्वामी प्रसाद मौर्य के बेहद करीबी हैं। अरमान खान फर्स्ट ईयर की कार्रवाई को लेकर चर्चा तेज हो गई।
बता दें कि अरमान खान पर धोखाधड़ी करके रुपए ऐंठने का आरोप बताया जा रहा है जबकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वही युवक के पिता ने बताया कि कुछ लोग स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम लेने के बहाने घर में आए उनके बेटे को अपने साथ लेकर चले गए।
आपको बता दें कि अरमान खान एक साधारण परिवार का है लेकिन पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के संपर्क में आने के बाद उसका रहन-सहन बदल गया था। इतना ही नहीं सोए प्रसाद मोर के संपर्क में आने के बाद अरमान खान के पास कई सारी लग्जरी गाड़ियों के साथ लखनऊ में एक फ्लैट भी है वही बेहद मामूली परिवार से इस युवक का हाई-फाई तरह से रहना चर्चा का विषय था।