India Rise Special
साल के आखिरी महीने में राज्य कर्मचारियों को मिलेगा ऐच्छिक अवकाश, जानिए किन किन दिन बंद रहेगी बैंक
राजस्थान । हर माह मिलने वाले साप्ताहिक अवकाश के अलावा भी राजस्थान में ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। इस दिन सभी सरकारी व निजी कार्यालय के साथ साथ बैंक भी बंद रहेगी। RBI द्वारा दिसम्बर माह की छुट्टियो की सूची के मुताबिक, राजस्थान में दिसम्बर के महीने में सार्वजनिक और निजी बैंक में लगभग दस से अधिक दिनों तक छुट्टियां रहेगी।
दिसम्बर में राजस्थान में छुट्टियों की सूची
5 दिसंबर– रविवार की वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों के साथ स्कूल और बैंक रहेंगे बंद.
11 दिसंबर- दूसरा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी.
12 दिसंबर– रविवार की वजह से रहेंगी छुट्टी.
19 दिसंबर- रविवार की वजह से रहेगी छुट्टी.
25 दिसंबर- क्रिसमस/चौथा शनिवार की वजह से सार्वजानिक छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर– रविवार की वजह से रहेगी छुट्टी.
29 दिसंबर- श्री पाश्र्वनाथ जयंती (ऐच्छिक अवकाश).