India Rise SpecialStart-Up

Startup: जानें शादी को यादगार बनाने वाले 5 स्टार्टअप के बारे में…

पैसा फेंको तमाशा देखो आजकल ये कहावत शादियों की तैयारियों के लिए फिट बैठती हैं। दरअसल आजकल शादियों को यादगार बनाने के लिए कई तरह की थीम रखी जाती है। जिसमें पैसा खर्च होता है। साथ ही साथ इन सभी तैयारियों के लिए टाइम की कमी के चलते वेडिंग स्टार्टअप का सहारा लेना पड़ता है।
शादी वाले घरों में भी तरह-तरह के काम होते हैं। शॉपिंग से लेकर कैटरिंग की बुकिंग, डेकोरेशन, और न जाने क्या-क्या। जिसके लिए मार्केट में ऐसी कंपनियां मौजूद है जो इस खास जश्न को आपके लिए और भी खास बना देती हैं। ये कंपनियां अपनी टीम के साथ मिलकर पूरा कामकाज संभालती हैं। और बिना किसी परेशानी और झंझट के बिना जश्न का भरपूर आनंद ले सकतें हैं। हम आपको ऐसे 5 स्टार्टअप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारत में वेडिंग इंडस्ट्री की तस्वीर बदल रहे हैं.
WedMeGood
 
साल 2014 में पति-पत्नी की जोड़ी महक और आनंद शाहनी ने गुरुग्राम में WedMeGood की शुरुआत की थी। स्टार्टअप की एक वेडिंग प्लानिंग वेबसाइट और ऐप है, जहां आप बेहद आसानी से एक क्लिक पर कीमतों और रिव्यूज़ के साथ बेस्ट वेडिंग वेंडर ढूंढ सकते हैं। फिर चाहे वेडिंग प्लानर को हायर करना हों, या बेस्ट फोटोग्राफर, या अपनी शादी के लिए कुछ आइडिया और प्रेरणा लेनी हो। WedMeGood अपने फीचर्स के जरिए आपकी वेडिंग प्लानिंग की समस्याओं को हल करने में आपकी मदद कर सकता है।
WeddingPlz
 
दिल्ली स्थित स्टार्टअप की शुरुआत साल 2014 में मानस वाधवा ने की थी. वे स्टार्टअप के फाउंडर और सीईओ हैं। मान्या सिंह और पारुल स्टार्टअप की को-फाउंडर हैं। WeddingPlz एक वेडिंग वेंडर डिस्कवरी प्लेटफॉर्म है जिसमें वह सब कुछ है जो एक शादी को यादगार बनाने वाले कपल को चाहिए। वेडिंग प्लानिंग से लेकर, मैनेजमेंट और आयोजन तक, शादी की योजना बनाने में मदद करने के लिए, यह शादी की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है। दरअसल WeddingPlz के पास अपने सप्लायर डेटा को इकट्ठा करने और क्यूरेट करने के लिए एक इन-हाउस टीम है। टीम पूरे देश से वेंडर डेटाबेस खरीदती है और वेंडर्स को बोर्ड पर लाने के लिए काम भी करती है। सटीकता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए वेबसाइट के सभी डेटा को रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल से वैरिफाई किया जाता है. प्लेटफॉर्म ज्योतिषियों, बैंड, बैंक्वेट, ब्यूटी पार्लर, डेकोरेटर, फूलवाला, निमंत्रण कार्ड, होटल, यहां तक की वेंडर भी उपलब्ध कराता है।
 
The Wedding Brigade
अब नंबर आता है। The Wedding Brigade का, 2014 में सना वोहरा ने मुंबई में ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की थी। फाउंडर और सीईओ वोहरा की कहना है कि, The Wedding Brigade यूजर को शादी के लिए जगह, हेयर और मेकअप आर्टिस्ट और मेहंदी आर्टिस्ट को ऑनलाइन बुक करने में सक्षम बनाता है। इसकी वेबसाइट पर आप लहंगे, साड़ियां, अनारकली, ट्रेंडी कुर्ते आदि खरीद सकते हैं. साथ ही, उनके ब्लॉग में फैशन से लेकर एक्सेसरीज़ तक के विषय शामिल हैं। इस स्टार्टअप के पास भारत के टॉप वेडिंग एक्सपर्ट के कुछ सबसे शानदार वेडिंग प्रोडक्ट और सर्विसेज हैं। स्टार्टअप ने कुछ प्रसिद्ध ब्रांडों जैसे ताज ग्रुप, रितु कुमार, संदीप खोसला, द वेडिंग फिल्मर, फॉरेस्ट एसेंशियल आदि के साथ साझेदारी की है।
7Vachan
7Vachanकी शुरुआत साल 2012 में मिन्नत लालपुरिया ने मुंबई से की थी। लेकिन अब स्टार्टअप का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है। यह शादी के लिए जगह चुनने की प्रक्रिया को 30 मिनट में पूरा करता है. ग्राहकों को बस अपनी जरुरत के हिसाब से डिटेल्स वेबसाइट पर डालनी होगी और उन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन या होटल की लोकेशन की एक शॉर्टलिस्ट मिल जाएगी। स्टार्टअप आपको शादी के अन्य पहलुओं जैसे शॉपिंग, सर्विसेज, फोटोग्राफर और मेकअप आर्टिस्ट से जुड़ने, और मेनू तय करने में मदद करता है। बस आपको कुछ क्लिक के जरिए अपनी शादी की तैयारियां करनी होंगी।
Shaadilogy
 
2016 में आयशा झुनझुनवाला और वसुंधरा मंत्री ने मिलकर Shaadilogi की शुरुआत की थी। कोलकाता स्थित स्टार्टअप मशहूर भारतीय डिजाइनरों के तैयार किए गए कपड़े और एक्सेसरीज बेचता है। यह शादियों में शामिल होने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए थीम-आधारित अलमारी के हिसाब से खास प्रोडक्ट तैयार करता है। स्टार्टअप की एक वेबसाइट और एक मोबाइल एप्लिकेशन है। ग्राहकों को कस्टमाइज्ड गिफ्टिंग, गिफ्ट रजिस्ट्री, डिजाइनर कंसीयज जैसी सेवाएं भी मिलती हैं। और शादी की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन मैनेज कर सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: