सितारे पहुंचे लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने देहरादून
बाल कलाकारों का भी किया जाएगा सम्मान
छठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आज से फिल्मी सितारों के पहुंचने का सिलसिला होगा शुरु। तीन दिन के फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक एल्बम, फीचर फिल्म देखने को मिलेगी। मगर खास बात यह है कि लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए इस बार तीन फिल्मों को शामिल किया गया है, जिन्हें देखने के लिए दून के लोग उत्साहित भी हैं। शुक्रवार सुबह अभिनेता विनय पाठक की मौजूदगी में पहली फिल्म की ओपनिंग होगी। सितारे पहुंचे लोकल टैलेंट को बढ़ावा देने देहरादून।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/greenhouse-gases-worsen-the-environment/
आज दिखाई जाएंगी यह फिल्मे :-
सुबह 10.30 बजे – ‘चिंटू का बर्थडे’
दोपहर 12.30 बजे – रोज़ेज़
अपराह्न 3.00 बजे- नमामि गंगे
मुजफ्फरनगर गोली कांड पर आधारित फिल्म
बता दें कि फिल्म रविवार को राजपुर रोड स्थित सिल्वर सिटी के बड़े पर्दे पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म राज्य आंदोलन के दो अक्तूबर की घटना मुजफ्फरनगर गोली कांड पर आधारित है। फिल्म निर्माता निर्देशक जयदेव भट्टाचार्य ने बताया कि फिल्म (रक्त रंजित) में आंदोलनकारियों के साहस और बलिदान को दर्शाया गया है।
फिल्म फेस्टिवल के संगठक राजेश शर्मा ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल में बिंदू दारा सिंह, आदित्य सील, अखिलेंद्र मिश्रा, आरुषि निशंक, गजेंद्र सिंह चैहान, के.सी बोकाडिया, मनजोत सिंह, मीता वशिष्ट, आदि कलाकार, निर्माता-निदेशक मौजूद रहेंगे।
बाल कलाकारों का भी किया जाएगा सम्मान
साथ ही फिल्म फेस्टिवल के आखिरी दिन टीवी इंडस्ट्री व फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के बाल कलाकारों का भी सम्मान किया जाएगा। टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिकों में काम करने से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत के साथ काम करने के बाद चर्चाओं में यज्ञ भसीन और कई विज्ञापनों में नज़र आ चुकी राधा भारद्वाज को सम्मानित किया जाएगा।
देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में महिलाओं की ओर से आंगन बाजार का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसका सुबह 11.00 बजे सिल्वर सिटी में मेयर शुभारंभ करेंगे। फेस्टिवल के सफल आयोजन के लिए शहर के कई इन्फ्लुएंसर का भी सहयोग लिया गया है, जिन्हें मेयर द्वारा सम्मानित किया जाएगा।