India Rise Special

बिहार के बेगूसराय में एक कार्यक्रम में टूटा मंच , बाल – बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

बेगूसराय। बिहार ( bihar ) के जिला बेगूसराय(Begusarai) में गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मंच टूटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बाल – बाल बचे है. इस हादसे में भले ही उपमुख्यमंत्री तो बाल – बाल बच गये, पर जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष का पैर टूट गया। उप मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होने बेगूसराय पहुंचे थे।

ये भी पढ़े :- UP budget 2022-23: योगी सरकार के बजट में किसानों को सौगात, समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने हेतु प्रदेश में 5608 क्रय केन्द्र स्थापित

दो दिवसीय संतमत सत्संग कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे थे उपमुख्यमंत्री

बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव रचियाही गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का उद्घाटन करने के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(Tarkishore Prasad)गुरुवार की सुबह में 7:15 बजे पहुंचे थे। वहां पहुंच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उसके बाद महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पुष्प अर्पित करने के बाद जैसे ही डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने ही वाले थे, इसी दौरान मंच टूटने से हादसा हो गया. इस हादसे में डिप्टी सीएम को लोगों ने बचा लिया जबकि मंच पर मौजदू कई लोगों को चोटें आईं हैं।

ये भी पढ़े :- UP Budget 2022-23: किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में देश में प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश – वित्त मंत्री

हादसे में जदूय जिलाध्यक्ष का टूटा पैर

गया है. दरअसल, यह हादसा मंच पर क्षमता से ज्यादा लोगों के मंच पर चढ़ने की वजह से मंच टूट गया। मंच टूटने ही कार्यक्रम में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंच पर मौजूद बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक कृष्ण सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ,जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, पूर्व सरपंच रामनरेश निषाद समेत दर्जनों लोग मंच के नीचे गिर गए। मंच टूटने के कारण डिप्टी सीएम बाल बाल बच गए। लेकिन जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया। उन्हें इलाज के लिए उठाकर बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: