India - Worldworld
Sri Lanka Crisis : दवा व इलाज के लिए राष्ट्रपति भवन के बाहर खड़े लोग
जीवन रक्षक दवाओं को लेकर देश में स्थिति बिगड़ने से श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट ने लोगों को बुरी तरह से संकट में डाल दिया है। लोगों को खुश करने के लिए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने प्रधानमंत्री को छोड़कर मौजूदा सरकार के सभी मंत्रियों को इस्तीफा दे दिया है.
इसके बाद राष्ट्रपति ने सभी दलों से राष्ट्रीय एकता सरकार बनाने की अपील की है. विपक्षी समूहों ने संकट में घिरे पीएम से इस्तीफा देने की मांग की, लेकिन उन्होंने सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया। वहीं लोग राष्ट्रपति के खिलाफ मार्च भी कर रहे हैं. मंगलवार को पूरी रात लोग राष्ट्रपति भवन के बाहर खड़े रहे।
राष्ट्रपति भवन के बाहर भारी संख्या में तैनात सुरक्षा बलों को पानी की बौछारें और आंसू गैस के कनस्तरों से भीड़ को तितर-बितर करने का असफल प्रयास करते देखा गया।