स्पूतनिक वी का लगेगा फ्री में टीका, ग्रामीण इलाकों में पहुंचेगी वैक्सीन
सरकार इसकी सप्लाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। स्पूतनिक फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम का हिस्सा होगी। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक के स्टोरेज को लेकर भी समस्या है।
भारत में कोरोना के खिलाफ जंग के लिए चार वैक्सीन हाजिर हैं। फिलहाल के लिए दो स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल में फीस लेकर रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी लगाई जा रही है। लेकिन जल्द ही लोगों को सरकारी अस्पतालों में फ्री स्पूतनिक वी वैक्सीन दी जाएगी। साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी इस वैक्सीन की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी.
खबरों के मुताबिक, अब स्पूतनिक वी मुफ्त में दी जाने वाली तीसरी कोरोना वैक्सीन बन जाएगी। सरकार के कोरोना वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जल्द ही लोगों को फ्री में स्पूतनिक वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।
बता दें कि अभी स्पूतनिक वैक्सीन की सप्लाई कम है। यह सिर्फ प्राइवेट सेंटर्स पर ही उबलब्ध है। रूसी वैक्सीन मुफ्त में नहीं दी जाती है। डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि सरकार इसकी सप्लाई बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। स्पूतनिक फ्री वैक्सीनेशन प्रोग्राम का हिस्सा होगी। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक के स्टोरेज को लेकर भी समस्या है।
इसे रखने के लिए माइनस 18 डिग्री के तापमान की जरूरत होती है। डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि जिस तरीके से पोलियो वैक्सीन के लिए कोल्ड चेन का इंतजाम किया गया था। उसी तरह स्पूतनिक का स्टोरेज भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक 34 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। जुलाई तक 12 से 16 करोड़ और डोज लगाने का प्लान है। रोजाना एक करोड़ वैक्सीन डोज लगाने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें: बंदर चाय की दुकान पर कर रहा काम, रगड़-रगड़कर धूल रहा बर्तन