
रफ़्तार का कहर! सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत,5 साल का मासूम घायल
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 1 बार फिर रफ्तार का कहर दिखाई दिया । आगरा अलीगढ़ को जोड़ने वाली nh34 कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में एक कार को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें सवार अमित सिंह और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उनका 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्रथम उपचार हेतु नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि यहां 3 लोगों को ले गया था जिसमें 30 से 35 वर्ष की महिला और पड़ोस पहले ही दम तोड़ चुके थे वही बच्चे को हेड इंजरी हुई है जिसकी हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ हाईवे पुलिस का कहना है कि गाड़ी एक्सीडेंट में खत्म होने वाले परिवार की अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है| जिस गाड़ी में लोग सवार थे उसका नंबर उत्तराखंड नैनीताल का है और वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।