डॉ. भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबाफुले की जयंती पर हरियाणा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन
नारनौल। हरियाणा स्लम जागृति समिति पटिकरा के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर एवं महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले का जयंती समारोह दस अप्रैल को प्रात: दस बजे अपार होटल रेवाड़ी रोड नारनौल में उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
स्लम जागृति समिति के अध्यक्ष भागीरथमल खनगवाल ने इस विशेष अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, “कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर शिरकत करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री ओमप्रकाश यादव, कुलपति प्रो. टंकेश्वर, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, सुनीता दुग्गल सांसद सिरसा, विधायक सीताराम यादव, अक्षत कांत राष्ट्रीय प्रभारी नशा मुक्त आंदोलन, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा होंगे। जबकि अध्यक्षता डा. आशीष कुमार भोजावास करेंगे।”
इसके आगे बोलते हुए खनगवाल ने कहा कि, “कार्यक्रम की लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है। समिति के सभी सदस्यों को कार्यक्रम सुचारू रूप से करने के लिए जिम्मेवारी बांट दी गई है। समारोह में हजारों की संख्या में डा. भीमराव आंबेडकर एवं महान समाज सुधारक ज्योतिबा फूले के अनुयायी भाग लेंगे।”