खास खबर : जानिए उत्तराखंड वासियों को कब तक मिलेगी ठंड और बारिश से राहत
हल्द्वानी। प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से नैनीताल में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया। हालांकि सैलानियों के लिए यह सुनहरा अवसर से कम नही हैं । पर्यटक इस बर्फबारी का काफी लुफ्त उठा रहे है।
वही , बात करें अगर अन्य क्षेत्रों की तो मुक्तेश्वर में पारा शून्य तक पहुंच गया। वही मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड वासियों को ठंड और बारिश से 26 जनवरी के बाद से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की हैं । मंगलवार और बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “27 जनवरी से मौसम बदलने लगेगा। बारिश रूकने और धूप खिलने की वजह से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।”
उत्तराखंड के प्रमुख स्थानों का तापमान
मुक्तेश्वर 1.5 -0.7
नैनीताल 4.3 2.0
अल्मोड़ा 11.6 5.9
पंतनगर 17.8 11.5
बागेश्वर 14.1 9.1
पिथौरागढ़ 10.3 5.0
चम्पावत 5.6 3.7