TrendingUttar Pradesh
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने रिचा राजपूत के खिलाफ दर्ज कराई f.i.r., जानें क्या है मामला …
सपा का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल को अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। सपा प्रमु अखिलेश यादव जहां खुद सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस मुख्यालय पहुंचे वहीं लखनऊ पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया हेड ऋचा राजपूत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। सपा की तरफ से ऋचा राजपूत पर ट्वीट में सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है कि इसके पहले लखनऊ पुलिस ने सपा का ट्विटर हैंडल चलाने वाले मनीष जगन अग्रवाल को अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया था। लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसपी शिरडकर ने इस संबंध में बताया एक राजनीतिक दल के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पत्रकारों और भाजपा प्रवक्ताओं और उनके परिजनों के ख़िलाफ़ अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। इस सम्बंध में कई एफ़आईआर दर्ज की गईं, इलेक्ट्रोनिक एविडेंस जमा किए गए और आज मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ़्तारी की गई। उन्होंने आगे बताया कि रविवार को सपा की ओर से ऋचा राजपूत के ख़िलाफ़ तहरीर दी गई थी, जिसमें एफ़आईआर दर्ज की गई है। जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।