सपा संरक्षक का आज सैफई में होगा अंतिम संस्कार, राजनाथ और नितीश सहित ये दिग्गज होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ उमड़ने में सफाई में नेताजी अमर रहे के नारे गूंज उठे।
3:00 बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव की अंत्योष्टि की जाएगी
भीड़ उमड़ने से सैफई में ‘नेताजी अमर रहे’ के नारे गूंज उठे
इटावा: समाजवादी पार्टी(samjawadi party) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल(medantta) में निधन हो गया। आज मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई(saifaai) में 3:00 बजे किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से लोगों की भीड़ उमड़ने में सफाई में नेताजी अमर रहे के नारे गूंज उठे।
बता दें कि सफाई गांव में सैफई महोत्सव के मैदान में बजरंगबली की मूर्ति के पास मंगलवार 3:00 बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव की अंत्योष्टि की जाएगी इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh), बिहार के सीएम नीतीश कुमार(nitish kumar) ,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्र बघेल, समेत अन्य प्रमुख नेताओं के पहुंचने की भी संभावना है।
सैफई के प्रधान रामफल वाल्मीकि ने बताया कि नेता जी के निधन पर पूरे देश और उत्तर प्रदेश के जिलों से नेता जी के चाहने वाले संपर्क रखने वाले पार्टी अगर पार्टी के लोग अंतिम दर्शन कर शोक संवेदना अर्पित करने यहां पहुंचेंगे।
फफक फफक कर रो पड़े अखिलेश
मुलायम सिंह यादव केशव को एंबुलेंस से निकाले जाने के समय बड़ी संख्या में लोगों के अलावा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष युवा यादव के पुत्र अखिलेश यादव पार्टी महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और भाई व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव समेत वहां मौजूद थे। वही अखिलेश के कंधे पर शिवपाल को हाथ रखकर सांत्वना दें तो देखा गया इस दौरान अखिलेश यादव फफक कर रो पड़े।