सपा विधायक नाहिद हसन ने ली विधानसभा की सदस्यता, महाना ने दिलाई शपथ
विधानसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ले सके थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर वह गत शनिवार को जेल से रिहा हुए थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक नाहिद हसन को सोमवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। हसन गैंगस्टर कानून के तहत एक मामले में इस साल 15 जनवरी से चित्रकूट जेल में बंद थे और उन्होंने जेल से ही चुनाव भी जीता था, मगर जेल में होने के कारण वह विधानसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ले सके थे। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर वह गत शनिवार को जेल से रिहा हुए थे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, महाना ने अपने कार्यालय कक्ष में कैराना से निर्वाचित विधायक नाहिद हसन को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान और विधान सभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की।
यूपी: विधानसभा सत्र में 33 हजार 700 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश, कल होगी चर्चा
महाना ने हसन को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हों और सदन में होने वाली चर्चाओं में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। सपा विधायक नाहिद हसन को पिछली 15 जनवरी को पुलिस ने गैंगस्टर कानून सहित अमानत में खयानत और धमकी के मामले में शामली से गिरफ्तार किया था।