सपा विधायक इरफान सोलंकी ने विधान भवन में प्रेयर रूम बनाने की करी मांग
लखनऊ । नमाज के लिए झारखंड सरकार द्वारा विधान भवन में अलग कमरा उपलब्ध कराने के बाद यह मांग अब यूपी में भी उठने लगी है। यह मांग प्रदेश में यूपी समाजवादी पार्टी विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने उठा दी है।
समाजवादी पार्टी के कानपुर के आर्य नगर से विधायक इरफान सोलंकी ने नमाज के लिए यूपी विधान भवन में अलग से कमरा बनाने की मांग की है। विधानसभा अध्यक्ष को विधायक इरफान सोलंकी ने इसे लेकर एक पत्र भी लिखा। उन्होंने इस पत्र में लिखा कि सभी विधानसभा में नमाज के लिए एक प्रेयर रूम होना चाहिए। इबादत के लिए यूपी विधान भवन में कमरा बना दिया जाता है तो किसी को भी इससे दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश विधान भवन में सपा नमाज के लिए कमरे की मांग के बाद कहा कि यह बहुत पहले ही यह हो जाना चाहिए था। मुस्लिम नेताओं को विधानमंडल के विधानसभा व विधान परिषद के सत्र में सत्र छोड़कर जाना पड़ता है।
काफी समय इससे खराब होता है। जनता की मांग पर इतने समय में चर्चा हो सकती है। विधायक सोलंकी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मेरी मांग पर गौर किया जाएगा। नमाज़ अदा करने अक्सर विधानसभा की कार्रवाही के दौरान मस्जिद जाना पड़ता है। एक कमरा विधानसभा में बना दिया जाए। एक साथ जिसमें 4-5 लोग नमाज़ पढ़ सकें।