
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेता नाराज दिखाई पड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी में सबसे पहले शिवपाल सिंह यादव की नाराजगी जगजाहिर होने के बाद आजम खान के समर्थकों में भी फूट पड़ी। इसी क्रम में अब आजम खान के समर्थन में सुल्तानपुर के सपा नेता इस्तीफा दे दिया है। सपा नेता ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों के लिए ना बोलने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है।
समाजवादी पार्टी के नेता सलमान जावेद राय ने कहा कि अखिलेश यादव मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर नहीं बोलते बल्कि वह केवल मुसलमानों का वोट लेना जानते हैं।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर के बड़े नेता सलमान जावेद राइन सुल्तानपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सचिव हैं। उन्होंने इस्तीफे में लिखा कि सपा नेता पर हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव ने चुप्पी साधी हुई है जिससे नाराज होकर वह इस्तीफा दे रहे हैं।
सलमान जावेद राय ने अपने पत्र में लिखा कि आजम खां पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में बंद है। भाई नाहिद हसन को भी जेल भेजा गया। सर जी इस्लाम का पेट्रोल पंप बाबा के बुलडोजर ने ढहा दिया। लेकिन अखिलेश यादव अभी खामोश हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो नेता अपने विधायकों के लिए आवाज उठा नहीं सकता वह आम कार्यकर्ताओं के लिए आवाज क्या उठाएगा।