जेल से रिहा हुए सपा नेता Azam khan, शिवपाल यादव भी दिखे साथ
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam khan) 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद उन्हें शुक्रवार सुबह रिहा कर दिया गया। उसके दो बेटे अब्दुल्ला और अदीब उसे लेने पहुंचे थे। साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे। तमाम कागजी कार्रवाई के बाद आजम खान (Azam khan) को रिहा कर दिया गया और उन्हें अपने बच्चों के साथ जेल से रिहा कर दिया गया।
Also read – भीषण गर्मी से निजात दिलाएगे ये प्राणायाम, आज ही आजमाए
इतना ही नहीं जेल से छूटने के बाद आजम खान (Azam khan) ने सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता से संपर्क किया। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने उन्हें आजम खानका पूरा ख्याल रखने को कहा था।अखिलेश यादव से जब आजम खान (की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे।
झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 20, 2022
वहीं आजम खान (Azam khan) की रिहाई पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि वह सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान की जमानत पर रिहा होने का तहेदिल से स्वागत करते हैं। जमानत के फैसले ने सुप्रीम कोर्ट को नया जीवन दिया है। उन्हें अन्य सभी झूठे आरोपों और मुकदमों से बरी किए जाने की संभावना है। झूठ में क्षण होते हैं, सदियाँ नहीं।