
सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती, निमोनिया और सांस लेने में हुई तकलीफ
लखनऊ : सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान(Aajam Khan) को अचानक सांस लेने की दिक्कत की वजह से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता जा रहा है उन्हें अचानक निमोनिया और सांस लेने में दिक्कत पैदा हुई। जिसे तत्काल उपचार के लिए उन्हें लखनऊ के जानेमाने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है ।
ये भी पढ़े :- कांग्रेस से निष्कासित नेता कुलदीप बिश्नोई ने थामा भाजपा का दामन, सीएम खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने दी ये जानकारी
मेदांता अस्पताल(Medanta Hospital) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने आजम खान की तबियत की जानकारी देते हुए बताया कि, उनको बीते देर रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सांस लेने की तकलीफ के चलते इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में एडमिट किया गया है। आज़म खान की सभी जरूरी जांचें जिसमें ब्लड, यूरीन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, ऑक्सीजन लेबल समेत अन्य जांचें की गई है, जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है। आजम खान के फेफड़ों में निमोनिया पाया गया है और उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
ये भी पढ़े :- नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी, दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
आईसीयू में जारी है इलाज
फिलहाल आजम खान को डॉक्टर दिलीप दुबे की निगरानी में क्रिटिकल केयर के डिपार्टमेंट के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी स्थिति स्थिर है और क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट के डॉक्टर लगातार की आजम खान निगरानी में लगे हुए हैं। इससे पहले भी आजम खान का मेदांता हॉस्पिटल में इलाज हो चुका है।