
फिरोजाबाद : देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के दौरान महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। सांसद अच्छा यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान ऐसी घटना हुई जिससे दर्शन के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दरअसल जुलूस में शामिल एक बैलगाड़ी पर पूर्व सांसद समेत कई कार्यकर्ता सवार थे। बैलगाड़ी में ओवरलोड होने के चलते बैलगाड़ी पलट गई। बैलगाड़ी में पीछे बैठे कई कार्यकर्ता गिर गए लेकिन पूर्व सांसद अजय यादव ने खुद स्वयं को संभाल लिया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता महंगाई के विरोध में जुलूस निकालने के लिए भारी मात्रा में एकत्रित हुए। अच्छा यादव के आगमन के साथ शामिल हुए।